Ganesh Chaturthi 2020: देशभर में गणेश उत्सव की धूम,लोगों ने बनाए Eco-Freindly गणेश | वनइंडिया हिंदी

2020-08-22 50

Ganesh Chaturthi festival is celebrated all over India including Maharashtra. Aarti to Mangalagayan is being done. According to mythological beliefs, Ganesha was born on the Chaturthi of the Shukla Paksha of Bhadra month. This festival is most celebrated in Maharashtra. However, this time, vigilance is being taken in view of Corona. This time Ganesh pandals are not being installed..The same people have made eco friendly Ganesh ji in their homes .. Beautiful doctor Aditi Mittal made Ganesha idol with dry fruits. ..Then the artists of Raipur have made a statue of Ganapati Bappa out of herbs and grains.

महाराष्ट्र सहित पूरे भारत में गणेश चतुर्थी पर्व की धूम है। आरती से लेकर मंगलगायन किया जा रहा है। पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार भाद्र मास के शुक्‍ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश जी का जन्म हुआ था। इस त्योहार की धूम सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखने को मिलती है। हालांकि इस बार कोरोना के मद्देनजर सतर्कता बरती जा रही है।इस बार गणेश पंडाल नहीं लगाए जा रहे..वहीं लोगों ने घरों में ही इको फ्रेंडली गणेश जी बनाए हैं..सूरत की डॉक्टर अदिती मित्तल ने ड्राई फ्रूट्स से गणेश जी की प्रतिमा बनाई है..तो वहीं रायपुर के कलाकारों ने जड़ी बूटियों और अनाज से गणपति बप्पा की मूर्ति बनाई है

#GaneshChaturthi2020

Videos similaires